बक्सर के स्नैक सेवर्स हरिओम ने पकड़ा विश्व का सबसे जहरीला किंग कोबरा

0
2533

-नेपाल सरकार के बुलावे पर जंगल में छानी खाक
बक्सर खबर । अभी आप इस तस्वीर में जो सांप देख रहे हैं। यह दुनिया का सबसे जहरीला नाग है। जिसका नाम है किंग कोबरा। सांप को रेस्क्यू करने के लिए बक्सर के स्नैक सेवर के नाम से ख्याति प्राप्त हरिओम चौबे नेपाल गए थे। उन्होंने यह तस्वीर बक्सर खबर के साथ साझा की है। हरिओम चौबे ने बातचीत के क्रम में बताया कि इन दिनों नेपाल में बारिश और बाढ़ की वजह से किंग कोबरा रिहायशी इलाकों में आ चुके हैं। चूंकि किंग कोबरा को रेस्क्यू करने वाले रेस्क्यूवर बहुत कम है। लेकिन बक्सर के हरिओम हर तरह के सांपों को पकड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया है।

इसी वजह से नेपाल सरकार की तरफ से उन्हें इन सांपों को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया था। वहां दो किंग कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। हरिओम ने बताया, किंग कोबरा ने अब तक जिसको भी काटा वह जिंदा नहीं बचा। क्योंकि इसमें न्यूरोटॉक्सिन नामक खतरनाक जहर होता है। और ये एक बार में 200 से 400 मिलीग्राम तक जहर छोड़ सकता है। ऐसा माना जाता है। एक बार में यह इतना जहर छोड़ता है कि एक साथ बीस आदमी की जान जा सकती है। यहां तक कि विशालकाय हाथी भी इसके काटने से मर जाते है। हरिओम ने बताया कि हमने दो किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। दोनो ही बहुत विशालकाय थे। एक की लंबाई लगभग चौदह फीट तो दूसरे की लंबाई 18 फीट के आसपास थी।

मादा किंग कोबरा अपने अंडे की सुरक्षा तब तक करती है जब तक कि अंडे से सपोला न निकल आए। इनकी एक खास बात और भी है कि मादा अपना घोंसला खुद बनाती और उसी घोंसले में अंडे देती हैं। हरिओम ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनका अपना एक इलाका होता है उसी इलाके में यह रहते हैं। और सांपों वो ही खाते हैं अजगर के साथ साथ आम कोबरा को भी ये अपना निवाला बना डालते है। इनके इलाके में कोई अन्य किंग कोबरा आ जाए तो जमकर लड़ाई भी होती है। इसीलिए इन्हें किंग कोबरा कहा जाता है। यह भारत के भी कई राज्यों में पाए जाते हैं। लेकिन बक्सर के क्षेत्र में इन्हें नहीं देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here