महादेवा घाट पर मतदाता जागरूकता अभियान, हरी झंडी दिखाकर हुआ शुभारंभ बक्सर खबर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को चौसा स्थित महादेवा घाट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीडीसी आकाश चौधरी की उपस्थिति में शपथ, हस्ताक्षर अभियान और पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर की। इसके बाद डीडीसी ने पौधारोपण कर अभियान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और ग्रामीण मिलकर मतदान के महत्व को समझें और जागरूकता फैलाएं। उन्होंने अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम स्थल पर वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार। मैं भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं। जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है आदि कई स्लोगन लगाए गए थे, जिनसे लोगों में उत्साह दिखा। इस मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को मतदान के प्रति जागरूक रहने और लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय तत्परता से किए जाएं।