——सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत बक्सर खबर। सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार का दिन अधिवक्ताओं के लिए खुशी भरा रहा। अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव को दूसरी बार भाजपा अधिवक्ता मंच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। पूर्व कार्यकाल में सुमन श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रदेश स्तर तक उठाने और सबके साथ आत्मीय व्यवहार को देखते हुए अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं अधिवक्ताओं के लिए समर्पित था, हूं और हमेशा रहूंगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के मुकदमों और कानूनी सलाह के लिए नि:शुल्क सेवा दूंगा। संगठन को मजबूती देने में पूरी ईमानदारी से सहयोग करूंगा।
उन्होंने प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन का आभार भी जताया। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सिविल कोर्ट के लोक अभियोजक केदारनाथ तिवारी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी पांडे, शशि भूषण राय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, संजय पांडे, अजय कुमार तिवारी, गोपाल चौधरी, सुरेंद्र कुमार सिंह, मो. अजहर, सुशील पाठक समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।