अदालत परिसर से युवक की स्प्लेंडर गायब, पुलिस हाथ पर हाथ धरे….. बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं-न-कहीं से बाइक चोरी की खबरें सामने आ रही हैं। हाल यह है कि शहर का कोई भी इलाका अब सुरक्षित नहीं रह गया है। मंगलवार को एक नया मामला सामने आया, धर्मेंद्र यादव नामक युवक अपनी स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआर 44 क्यू 5714 लेकर न्यायालय परिसर पहुंचे थे। अदालत का काम निपटाने के बाद जैसे ही बाहर निकले, उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
नगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में दर्जनों बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बाईपास रोड, चीनी मिल मुहल्ला, बड़ी बाजार, सदर अस्पताल, विशाल मेगा मार्ट परिसर, कवलदह पोखरा समेत कई इलाकों से लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही हैं। कई मामलों का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, मगर पुलिस अबतक एक भी गिरोह तक नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं, एफआईआर भी हो रही है, लेकिन उसके बाद पुलिस की कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाती है। एसपी स्तर पर समीक्षा बैठकों के बावजूद नतीजा सिफर ही है।