सर्वश्रेष्ठ पंडाल को मिलेगा 25 हजार का इनाम

0
487

ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई देने पर तीन सर्वश्रेष्ठ पंडालों को पुरस्कार                              बक्सर खबर। इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर जिले में बन रहे पंडाल में बिहार और भारत की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई देने पर प्रशासन द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग बिहार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पूजा समितियों को ऐसे थीम पर पंडाल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमारी संस्कृति, परंपरा और मिट्टी की पहचान को सामने लाए। जिला प्रशासन की ओर से चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पंडालों को इनाम भी मिलेगा। प्रथम पुरस्कार -25,000 द्वितीय पुरस्कार-15,000 तृतीय पुरस्कार -5,000

जिले की कई पूजा समितियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम निश्चित रूप से सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा। हालांकि समितियों का यह भी कहना है कि अगर यह निर्णय कम से कम एक महीना पहले लिया गया होता, तो पंडाल निर्माण में थीम को और बेहतर तरीके से उतारा जा सकता था। फिर भी, पूजा समितियां मानती हैं कि इस प्रयास से आने वाले वर्षों में दुर्गा पूजा पंडालों की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व दोनों बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here