रोटरी इंटरनेशनल ने डॉ. दिलशाद को दिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

0
44

—सिलीगुड़ी के होटल मैरियट में हुआ भव्य विचार-सम्मेलन                                                                  बक्सर खबर। जिले के लिए गौरव का क्षण तब आया जब रोटरी इंटरनेशनल ने शहर के मशहूर चिकित्सक व रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। शुक्रवार को सिलीगुड़ी के होटल मैरियट में आयोजित जोन-6 के विचार-सम्मेलन में यह सम्मान रोटरी इंटरनेशनल के ट्रस्टी चेयर प्रीप होल्गर नइक ने प्रदान किया। सम्मेलन में मौजूद दानदाताओं ने कहा कि रोटरी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य समाज के लिए मिसाल हैं। इस अवसर पर रोटरी गवर्नर 3250 नम्रता नाथ, पूर्व गवर्नर बिपिन सचान, संजीव ठाकुर, एसपी बगड़िया, अनु नारंग सहित कई दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल, भूटान, जर्मनी और भारत के राष्ट्रगान से हुई। उड़ीसा और नेपाल के फॉक डांस ने समां बांध दिया। देश-विदेश से आए मेहमानों की मौजूदगी ने समारोह को अंतर्राष्ट्रीय रंग दिया। वहीं मेजर डॉनर, पॉल हरीश सोसाइटी और बेनफेकर को भी विशेष मान्यता दी गई। सम्मान मिलने पर डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि “बक्सर की पकड़ रोटरी 3250 में लगातार मजबूत हो रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में और अच्छे कार्य किए जाएं।”

फोटो – डॉ दिलशाद आलम को सम्मान पत्र देते रोटरी इंटरनेशनल के ट्रस्टी चेयर प्रीप होल्गर नइक व अन्य

डॉ. दिलशाद की इस उपलब्धि पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सीएम सिंह, दीपक अग्रवाल, सचिव एसएम साहिल, मनोज वर्मा, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, आशीष, सुनील, मीना सिंह, सौरभ तिवारी, निर्मल कुमार सिंह, ज्योति जी, संजय सर्राफ, राजेश गोयल, प्रभुनाथ, प्रदीप जायसवाल, कृष्णानंद सिंह टुन्नु, सत्येंद्र कुमार सिंह, राहुल, सुजीत गुप्ता, रियासत अंसारी और डॉ. शैलेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here