-पुलिस आते ही भागे चोर, सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी बक्सर खबर। राजपुर में बीती रात हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम और पुलिस की तत्परता से लाखों की लूट टल गई। चोरों का गिरोह गैस कट्टर और औजार लेकर स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़ने में जुटा ही था कि मुंबई स्थित हेड ऑफिस में अलार्म बज गया। मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर ग्रामीण बैंक के पास लगे स्टेट बैंक एटीएम को चोरों ने प्लास्टिक तिरपाल से ढककर तोड़ने का प्रयास किया। रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही गैस कटर से छेड़छाड़ शुरू हुई, वैसे ही मुंबई हेड ऑफिस में लगे मॉनिटरिंग सिस्टम ने अलार्म बजा दिया। वहां से तुरंत राजपुर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। लाल बत्ती की आहट देखते ही चोरों का गिरोह अपने सारे औजार- गैस कट्टर समेत कई सामान मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने सभी सामान बरामद कर लिया है। राजपुर पुलिस ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।