‌‌‌ अनुमंडल कार्यालय में अधिवक्ताओं का हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

0
727

-बुधवार को कोर्ट में दायर हुआ था मुकदमा, आज थाने में दर्ज होगी प्राथमिकी
बक्सर खबर। अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को हंगामा हो गया। कुछ अधिवक्ता सदर एसडीएम से मिलने पहुंचे थे। लेकिन, बात ऐसी बिगड़ी की वहां हाथापाई हो गई। इस विवाद का कारण क्या रहा। यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। क्योंकि दोनों पक्ष के लोगों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस विवाद का जन्म अधिवक्ता 16 सितंबर को ही हो गया था। जब सिविल कोर्ट के अधिवक्ता धनजी सिंह 107 में जेल भेजे गए राम कुमार राम की जमानत लेने पहुंचे थे। हालांकि यह बात 17 को खुलकर सामने आई। जब धनजी सिंह ने इसका परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर किया।

इसी मामले में गुरुवार को अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल एसडीएम अविनाश कुमार से मिलने उनके कोर्ट गया। एसडीएम के गार्ड ने कुछ लोगों को रोका। जहां से विवाद पैदा हो गया। फिलहाल इस मामले में मुकदमे की तैयारी चल रही है। अनुमंडल कार्यालय में मारपीट करने, पदाधिकारी को गाली देने, मोबाइल छीनने आदि के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि देर शाम तक इस मामले में शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ हंगामे के बाद बाहर निकले अधिवक्ता कह रहे थे। धारा 107 में किसी को जेल भेजने का प्रावधान नहीं है।

इस सवाल पर बुधवार को ही सदर एसडीएम ने अपना पक्ष रखा था। राम कुमार राम के खिलाफ वारंट जारी था। 14 सितंबर रविवार के दिन पुलिस ने उसे दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां जमानतदार उपस्थित नहीं थे। इस वजह से उसे जेल भेजा गया। 16 को अधिवक्ता हमारे यहां आए। मैंने रिपोर्ट के आधार पर जमानत देने की बात कही। इसी को तूल दिया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारी अथवा अधिवक्ता खुलकर नहीं बोल रहा। सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अब देखना है, कौन पक्ष किसके विरूद्ध क्या आरोप लगाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here