एएन कॉलेज में बिहार चैप्टर संवाद, 700 से अधिक युवाओं ने रखा विचार बक्सर खबर। एएन कॉलेज, पटना में आयोजित बिहार चैप्टर संवाद कार्यक्रम में करीब 700 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसका मकसद था बिहार के विकास की दिशा तय करना और युवाओं को जिम्मेदारी व नेतृत्व के लिए तैयार करना।इस मौके पर पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा नेता आनन्द मिश्र ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। मंच पर उनके साथ एनडीए की तेजतर्रार युवा सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद रहीं। दोनों नेताओं ने युवाओं को सकारात्मक सोच, अनुशासन और संकल्प से आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। अपने संबोधन में आनन्द मिश्र ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार के युवा खुद से बदलाव की नींव रखें। जब तक युवा वर्ग आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद नहीं की जा सकती। भ्रष्टाचार के खिलाफ असली जंग स्वयं से शुरू होती है और यही संदेश समाज तक पहुंचाना होगा।
आनन्द मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि इसे तभी साकार किया जा सकता है, जब देश के युवा नई ऊर्जा और नए जोश के साथ एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा बहुल देश है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। आनन्द मिश्र ने भरोसा जताया कि भाजपा और एनडीए के मजबूत नेतृत्व में जिला सहित पूरा बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनाएगा।

संवाद के दौरान युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, सड़क-संरचना, तकनीकी विकास और खेलकूद जैसे मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। युवाओं ने कहा कि अगर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास के अवसर बढ़ें तो राज्य के युवा पूरे देश-दुनिया में बिहार का नाम रोशन करेंगे। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को भी बदलाव की पहली शर्त बताया गया। कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार ने किया। मौके पर विकास सिंह, अंशु प्रियदर्शिनी, शुभम मिश्रा, प्रियांशु, रश्मि कुमारी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।