हीरो मोटोकॉर्प कंपनी आईटीआई पास युवाओं को देगी नौकरी का मौका बक्सर खबर। जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग और आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 11 सितम्बर को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सह नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है।इस रोजगार मेले में देश की नामचीन ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार भाग ले रही है। खास बात यह है कि यह पूरा चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी।
आईटीआई पास किए हुए युवक-युवतियों के लिए यह मेला सुनहरा अवसर है। संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 10 बजे तक संस्थान कैंपस में पहुंचें। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को इस मौके का भरपूर लाभ उठाने की अपील की गई है।