रोड शो और जनसभा की तैयारी जोरों पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह बक्सर खबर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की ‘एंट्री सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा’ अब बक्सर पहुंच रही है। 11 सितंबर को किला मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बसपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से तैयारी में जुटे हैं। शहर में पोस्टर बैनर और प्रचार-प्रसार से माहौल चुनावी रंग में रंगने लगा है। जनसभा में आकाश आनंद के साथ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद ई. रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, बिहार प्रभारी अनिल कुमार चौधरी सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। यह आयोजन प्रदेश महासचिव और बक्सर सदर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा की अगुवाई में की जा रही है। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को शहर में एक विशाल रोड शो और किला मैदान में जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जून को पटना में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती समारोह के अवसर पर आकाश आनंद ने कहा था कि बिहार को शाहूजी महाराज जैसे नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने याद दिलाया था कि शाहूजी महाराज ने अपने राज्य में 50% आरक्षण लागू कर दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज को सरकारी सेवाओं और सम्मानजनक अवसरों तक पहुंच दिलाई थी। साथ ही महिलाओं की शिक्षा और अधिकार को भी बढ़ावा दिया था। आकाश आनंद ने यह भी कहा था कि बसपा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। बसपा ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। ऐसे में बक्सर की यह सभा पार्टी के लिए चुनावी शंखनाद मानी जा रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि शाहाबाद क्षेत्र से बसपा अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है और किला मैदान से निकली यह हुंकार एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को चुनौती दे सकती है।
































































































