शराब तस्करी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

0
1565

डाउन लाइन के ब्रह्मपुत्र मेल से आरपीएफ ने किया माल बरामद                                                                    बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से शराब तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान दोनों के बैग से विदेशी शराब की खेप बरामद हुई। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम ने गाड़ी संख्या 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के एक वन कोच में छापेमारी की। इस दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में पकड़े गए। तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में शराब मिली।

रुपेश रंजन पांडे, पिता पुष्पानंद पांडे, निवासी ठोरी पांडेपुर, थाना मुरार इनके पास से पांच बोतल रॉयल स्टैग और एक बोतल सिग्नेचर व्हिस्की बरामद हुई। विशाल कुमार, पिता राम रतन प्रसाद, निवासी रसलपुर, थाना धनरूआ, जिला पटना इनके पास से 48 टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस व्हिस्की मिली। आरपीएफ ने दोनों युवकों के पास से कुल 13.140 लीटर शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 9,960 रुपये आंकी गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों को बरामद सामान के साथ जीआरपी थाना को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया।

निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बक्सर पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों की नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यात्री सामान चोरी करने वाले और शराब तस्करों पर आरपीएफ की टीम कड़ी नजर बनाए हुए है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव और आरक्षी करण सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here