सीएम ने मंच से खोला विकास का पिटारा, 504 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास–उद्घाटन, राजपुर से संतोष निराला पर भरोसा बक्सर खबर। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को राजपुर प्रखंड स्थित नायरा पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित एनडीए संवाद कार्यक्रम पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया। मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल विकास योजनाओं की झड़ी लगाई, बल्कि विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “पहले की सरकार में भय और अराजकता थी, लेकिन एनडीए ने बिहार में कानून का राज कायम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिलाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता रही है।” उन्होंने युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार की योजनाओं की बात की, साथ ही महिलाओं को तत्काल 10 हजार और आगे चलकर 2 लाख रुपये तक की मदद देने का वादा भी किया।
मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस बिहारियों का अपमान कर बी से बीड़ी कहती है। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं, केवल झूठ और भ्रम है।” सिंचाई मंत्री विजय चौधरी ने भी दोहराया कि इस बार का चुनाव सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री संतोष निराला को राजपुर से जिताने की अपील की। मंच पर मौजूद तमाम नेताओं ने एनडीए की एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने रिमोट दबाकर कुल 504.82 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

325 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास: बक्सर–कोइलवर तटबंध पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (181.26 करोड़) बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल रोड चौड़ीकरण, गोलंबर से ज्योति चौक तक सड़क चौड़ीकरण शिक्षा विभाग की योजनाएं (13.57 करोड़) सविता बालिका फुटबॉल छात्रावास (100 आसन), स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन और बिजली उपकेंद्र का विस्तार
147 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन: खिरी और नुआंव उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रशिक्षण केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, थर्मल पावर प्लांट से जुड़ी लाइन और बिजली उपकेंद्र से जुड़े कार्य। एनडीए का यह संवाद कार्यक्रम चुनावी बिगुल फूंकने जैसा साबित हुआ। मंच से जहां विपक्ष पर हमले हुए, वहीं विकास का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखा गया। साफ है कि एनडीए राजपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत कर पूरे बिहार में अपनी ताकत दिखाने को तैयार है।