खेतों में निगरानी बढ़ाएं, बारिश के बीच छिड़काव केवल साफ मौसम में करें बक्सर खबर। कृषि विज्ञान केंद्र एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तीन से सात सितंबर तक अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस बदलते मौसम में किसानों और पशुपालकों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने धान की फसल में ब्राउन प्लांट हॉपर कीट पर नजर रखने की सलाह दी है। अगर खेत में इसका प्रकोप दिखे तो इमिडाक्लोप्रिड दवा 0.3 मिली प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर केवल साफ आसमान में ही छिड़काव करें।
भिंडी की फसल में पीला मोजेक वायरस का खतरा कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि भिंडी की फसल में पीला मोजेक वायरस से ग्रस्त पौधों की पहचान और निगरानी जरूरी है। समय रहते संक्रमित पौधों को चिन्हित कर प्रबंधन करना ही बचाव का उपाय है। आगामी दिनों में बारिश की संभावना के कारण किसानों को सलाह दी गई है कि खड़ी फसलों में फिलहाल सिंचाई न करें। साथ ही खाद और कीटनाशक का छिड़काव भी केवल आसमान साफ रहने पर ही करें, वरना दवाइयों का असर बेकार जाएगा। मानसून में पशुओं की पाचन क्षमता सामान्य से कम हो जाती है। इस वजह से उन्हें बुखार या कमजोरी हो सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र ने पशुपालकों को सलाह दी है कि रोजाना पशुओं को प्रोबायोटिक्स खिलाएं, ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।































































































