——सदर अस्पताल की टीम ने दी तंदुरुस्त रहने की सलाह बक्सर खबर। सेंट्रल जेल में मंगलवार को बंदियों के लिए मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सदर अस्पताल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कुल 51 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान बंदियों की सामान्य बीमारियों के साथ-साथ गंभीर रोगों की भी जांच की गई, ताकि समय रहते इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। स्वास्थ्य जांच टीम में सर्जन डॉ. संजय कुमार, फिजिशियन डॉ. दीनानाथ सिंह, डेंटिस्ट डॉ. रितेश कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार और डॉ. रौशन कुमार शामिल रहे।
डॉक्टरों ने बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परामर्श दिए और विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई की कमी से कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं, इसलिए नियमित स्नान, संतुलित भोजन और स्वच्छ वातावरण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। कारा अधीक्षक ज्ञानित गौरव ने जानकारी देते हुए कहा कि सेंट्रल जेल में हर महीने कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जेल में बंद किसी भी कैदी को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो और उनकी सेहत से कोई समझौता न हो। उन्होंने बताया कि नियमित स्वास्थ्य शिविर से न केवल बीमारियों की पहचान होती है, बल्कि कैदियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है।