आकर्षक झांकियों और गाजे-बाजे के साथ निकलेगी वामन रथयात्रा

0
136

भगवान वामन चेतना मंच की समीक्षा बैठक, रथ निर्माण से लेकर प्रसाद वितरण तक बनी रणनीति                          बक्सर खबर। भगवान वामन चेतना मंच की ओर से चार सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर निकाली जाने वाली रथयात्रा को लेकर शहर के बसाव मठिया में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संजय ओझा ने की जबकि संचालन प्रमोद चौबे ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और जिला अध्यक्ष अभिषेक ओझा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। रथयात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। रथ निर्माण, भगवान वामन की प्रतिमा, प्रसाद वितरण और रथयात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी। इसके बाद रथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम पहुंचेगा, जहां यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं और भक्तों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। रथयात्रा गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के बीच निकाली जाएगी। यात्रा के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा और शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि अधिक से अधिक लोग रथयात्रा से जुड़ें, इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर गांव-गांव संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में दयानंद उपाध्याय, प्रकाश पांडेय, सरोज तिवारी, मनोज तिवारी, पियुष पांडेय, अवधेश चौबे, आशुतोष चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, संतोष पांडेय, कमलाकर ओझा, राकेश दूबे, चमन द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here