शव पहुंचते ही गांव में मातम, विधायक ने दिलाया न्याय का भरोसा बक्सर खबर। गुजरात में चाकू से मारे गए युवक का शव रविवार सुबह ब्रह्मपुर पहुंचा। एंबुलेंस से शव उतरते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव का हर कोई भावुक हो उठा। ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बीएन हाई स्कूल के पास रहने वाले कन्हैया नट का बेटा सुनील नट कुछ सालों से गुजरात में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार के सदस्यों ने बताया, बीते दिनों फैक्ट्री से काम खत्म कर बाहर निकलते ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सुबह करीब नौ बजे जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजन बिलख पड़े। गांव के लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे। मातम के बीच हर किसी की आंखें नम हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि “गुजरात पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।”