मतदाता अधिकार यात्रा से घबराया चुनाव आयोग: टीएन चौबे बक्सर खबर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महागठबंधन ने बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान को और धारदार बना दिया है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग नई दिल्ली से आए एआईसीसी पर्यवेक्षक घनश्याम लगातार बक्सर विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में चौपाल और बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। शुक्रवार को दलसागर गांव में आयोजित दलित चौपाल को संबोधित करते हुए घनश्याम ने कहा कि दलित समाज आज प्रदेश सरकार की कथनी-करनी से तंग आ चुका है और कांग्रेस पार्टी एवं जननायक राहुल गांधी को उम्मीद की नजरों से देख रहा है।उन्होंने कहा कि “दलित समाज का वास्तविक उत्थान केवल कांग्रेस ही कर सकती है।”चौपाल की अध्यक्षता ग्राम सभा दलसागर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने की। मौके पर रमेश राम, दिनेश कुमार, लखन राम, रवीन्द्र कुमार, प्रभात राम, बबलू कुमार, अवधेश कुमार, मुन्ना राम और सुरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं, कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा से इलेक्शन कमीशन से जुड़े अधिकारी बुरी तरह घबराए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की साजिश के तहत कहीं मतदाताओं को मृत घोषित किया जा रहा है तो कहीं मृतकों को जीवित दिखाया जा रहा है। टीएन चौबे ने कहा कि “राहुल गांधी की यह सिर्फ रैली नहीं, बल्कि रैला है। इसका असर हर जिले में दिख रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का सफाया तय है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है।”



































































































