–मणियां गांव में हादसा, एक किशोर को सीने में लगी गोली बक्सर खबर। सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मणियां गांव में शनिवार को देसी कट्टा से खेल-खेल में फायरिंग करने की कोशिश ने तीन दोस्तों की जिंदगी खतरे में डाल दी। इस दौरान अचानक कट्टा ब्लास्ट कर गया और गोली चल गई। घटना में मणियां गांव निवासी राम अयोध्या सिंह का पुत्र रवि रंजन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली उसके सीने के बाईं ओर लगी है। परिजन आनन-फानन में उसे आरा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के हरिहर महतो के घर की छत पर तीन दोस्त कट्टा चलाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान नंद बिहारी महतो का बेटा नवीन कुमार कट्टा में गोली भर रहा था। तभी अचानक फायर हो गया और रवि रंजन को सीने में लग गई। इस हादसे में हरिचरण उर्फ निरहू शर्मा और नवीन कुमार भी घायल हो गए। दोनों के हाथ में चोटें आईं। घटना के बाद दोनों मोबाइल बंद कर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल किशोर का फर्द बयान दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।