मॉर्निंग वॉक हो या शॉपिंग हर जगह से उड़ रही स्प्लेंडर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदातें बक्सर खबर। हीरो स्प्लेंडर और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मानो शहर के बाइक चोरों की पहली पसंद बन गई है। शहर में आए दिन स्प्लेंडर गायब होने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि चोरी की घटनाओं की तादाद बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मंगलवार का है, जब चीनी मिल मोहल्ला निवासी रविशंकर राय की सुपर स्प्लेंडर BR 44M 8317 कवलदह पार्क से चुरा ली गई। वे सुबह 6:20 बजे पार्क में टहलने पहुंचे और बाइक गेट के पास खड़ी कर अंदर चले गए। जब 7:45 बजे बाहर निकले तो बाइक गायब थी। बाद में पार्क के गेट पर लगे सीसीटीवी में साफ दिखा कि दो युवक मिलकर बाइक को ले भागे।
लेकिन यह कोई इकलौती घटना नहीं है। इसी महीने कई अन्य स्प्लेंडर बाइकों के चोरी होने की पुष्टि हो चुकी है। शहर में हाल ही के तीन बड़े मामले:10 अगस्त, यूपी के भांवरकोल थाना क्षेत्र के मासोन गांव निवासी अमित कुमार रोजाना बाईपास रोड स्थित वैष्णवी होटल पर आते थे। शाम 6 बजे उन्होंने अपनी स्प्लेंडर UP60AB3325 होटल के बाहर खड़ी की। जब रात 9 बजे लौटे तो बाइक गायब थी। बाइक उनके जीजा के नाम से रजिस्टर्ड थी। 11 अगस्त- राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी रमेश कुमार राय शाम 6 बजे विशाल मेगा मार्ट पहुंचे। बाहर अपनी काली स्प्लेंडर+ UP63AQ2779 खड़ी की और शॉपिंग करने चले गए। मात्र 40 मिनट बाद लौटे तो गाड़ी उड़ चुकी थी। चश्मदीदों के अनुसार, एक अज्ञात युवक उसे ले गया।11 अगस्त- बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव निवासी तुलसी कुमार सुबह 11 बजे बड़ी बाजार सब्जी लेने पहुंचे। उन्होंने अपनी ब्लैक स्प्लेंडर BR24E0870 खड़ी की। जब लौटे तो वहां सिर्फ खाली जगह थी, बाइक नहीं।
लगातार एक ही मॉडल की बाइकों का चोरी होना अब नगर थाना पुलिस के लिए सीधी चुनौती बन गया है। सवाल उठता है कि आखिर चोर इतने बेखौफ क्यों हैं और पुलिस की पकड़ अब तक क्यों खाली है? लोगों का कहना है कि “पुलिस की गश्ती सिर्फ कागज पर चल रही है, जबकि शहर की सड़क पर चोरों का राज है।”