विश्वामित्र सेना ने जिले के सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर किया ध्वजारोहण बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन और विश्वामित्र सेना द्वारा संचालित सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का जश्न मनाया गया। केसठ स्थित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा केंद्र और वेद गुरुकुलम में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल गूंज उठा। बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कविताएं और नाटक भी प्रस्तुत किए।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा, “आज का दिन सिर्फ खुशी मनाने का नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को याद करने का है। हमें शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान देना चाहिए। हमारे निशुल्क शिक्षा केंद्र इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास हैं, जो आने वाली पीढ़ी को ज्ञान और संस्कार से सशक्त बना रहे हैं।” उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि वे समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें, ताकि एक सशक्त और जागरूक राष्ट्र का निर्माण हो सके।