वीर कुंवर सिंह सेतु पर स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

0
1241

उत्पाद विभाग की सघन जांच में 55 पेटी विदेशी शराब जब्त, बिहार-यूपी सीमा पर कार्रवाई                         बक्सर खबर। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब तस्करी का खेल थम नहीं रहा है। शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीर कुंवर सिंह सेतु (पुराना पुल) पर चेकिंग अभियान के तहत शराब से लदी एक स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। गाड़ी से 55 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब तस्करी की जा रही थी। इसी दौरान चेक पोस्ट पर तैनात टीम ने स्कॉर्पियो नंबर बीआर016पीजी 4136 की तलाशी ली, जिसमें 49 पेटी ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की 180 मिली पैक और 6 पेटी विदेशी शराब 8 पीएम टेट्रा पैक 180 मिली बरामद की गई।

गिरफ्तार युवकों की पहचान नीतीश कुमार उम्र 26 वर्ष, निवासी गुलबाग चौक, बाढ़, जिला पटना, जो स्कॉर्पियो चला रहा था, और विकास कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता पप्पू यादव, निवासी कपमुनी चक गांव, बाढ़, के रूप में हुई है। दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद विभाग ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है। दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here