-सहयोग करने के आरोप में एक और युवक गिरफ्तार
बक्सर खबर। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को एमपी हाई स्कूल केन्द्र से एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस की सूचना के अनुसार कमरे में मौजूद वीक्षक को अभ्यर्थी पर शक हुआ। उन्होंने जब एडमीट कार्ड चेक किया तो पता चला नीरज कुमार जिला लखीसराय की जगह कोई दूसरा ही परीक्षा दे रहा है। उन्होंने इसकी सूचना केन्द्राधीक्षक को दी। जांच शुरू हुई तो पता चला, उसका नाम अरविंद कुमार, ग्राम धीरा, थाना कवइया, लखीसराय है। उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जैसे ही नगर थाने की टीम उसे परीक्षा केन्द्र से लेकर बाहर निकली। उस युवक को देख एक अन्य युवक पास आया। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू कुमार, मखदुमपुर, लखीसराय बताया। इन दोनों के खिलाफ केन्द्राधीक्षक के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है। यह स्वयं की मिलीभगत से आए थे। या इनके पीछे किसी बड़े रैकेट का हाथ है। जांच में यह बात सामने आई है कि यह दोनों शनिवार को ही बक्सर पहुंचे थे। यहां होटल में रुके थे। इसके अलावा कोई अन्य सुराग नहीं मिला है।