अपने शहर का अपना पानी, अब हर बोतल में भरोसे की बात बक्सर खबर। देसी और विदेशी ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए अब बक्सर में भी अपना खुद का मिनरल और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड बाजार में उतर चुका है। ‘वोकल फॉर लोकल’ की सोच को साकार करते हुए कलेक्ट्रेट रोड स्थित ग्रीन इंटरप्राइजेज का नया वाटर प्लांट ‘एक्वाज प्लस’ शनिवार को उद्घाटित किया गया। जिलेवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि अब बाजार में एक लीटर, आधा लीटर और 200 मि.ली. समेत कई साइज में पानी की बोतलें ‘एक्वाज प्लस’ ब्रांड के नाम से उपलब्ध होंगी। इस प्लांट का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने किया।
इस शुभ अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस स्थानीय पहल की जमकर सराहना की और इसे आत्मनिर्भर बक्सर की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। ‘एक्वाज प्लस’ को शहर और आसपास के इलाके में बाजार में उतार दिया गया है और शुरुआत से ही इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। खास बात यह है कि यह ब्रांड स्थानीय उत्पादन पर आधारित है, जिससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि बाहर के पानी पर निर्भरता भी कम होगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में कमलेश कुमार सिंह, कामेश्वर पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, साबित रोहतासवी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. शैलेश कुमार राय, डॉ. कुमार गांगेय राय, डॉ. अंजन पांडेय, नियामतुल्लाह फरीदी, राजेश यादव, अजय मानसिंहका, झब्बू राय, मो. रिजवान, डॉ. निसार अहमद, मो. मेराज, हामिद राजा खान, डॉ. दिलशाद आलम, मो. सरफराज, मो. शाहबाज, मो. शाबान, मो. कामरान, रेहान निसार और डॉ. श्रवण तिवरी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।