रात तक सामान्य थीं रजनी, सुबह कमरे में झांकते ही दिखा दर्दनाक नजारा बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के करैला गांव में शनिवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान रजनी कुमारी पति सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है, जिनका शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। बताया गया कि शुक्रवार रात तक रजनी का व्यवहार बिल्कुल सामान्य था। उनके पति घर के बाहर सोए हुए थे। सुबह जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो घरवालों ने झांककर देखा, जहां रजनी फंदे से लटकी मिलीं।
मृतका का मायका रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सुंदरबन गांव में है। सूचना मिलने के बाद मायके वाले भी गांव पहुंच गए। हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी प्रकार के घरेलू विवाद या मारपीट की बात से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अब तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से गांव में और परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है।