-धान की रोपनी के दौरान खेत पर जा रहा था किसान
बक्सर खबर। खेत की रोपनी करवा रहे किसान को बिजली का करंट लगा और उनकी मौत हो गई। जब आस-पास के किसानों ने यह नजारा देखा तो भागे-भागे खेत पर गए। अचेत गिरे मुन्ना पंडित (40) को लेकर लोग अस्पताल गए। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूछने पर नावानगर के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया। ग्रामीणों ने सूचना दी। परमानपुर के रहने वाले मुन्ना पंडित खेत की तरफ जा रहे थे। खंभे के पास सटे तो उन्हें बिजली का करंट लग गया। यह दुर्घटना दोपहर दो बजे के आस-पास की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ मौत की खबर सुन कर मृतक के घर पहुंच पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौबे तथा सरपंच प्रतिनिधि विनोद चौबे ने परिजनों को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया। उन्होंने इस सिलसिले में बिजली विभाग के अधिकारियों और प्रखंड कार्यालय से भी संपर्क कर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया।