सदर विधायक की उलटी गिनती शुरू: बीजेपी

0
1112

मुन्ना तिवारी को टिकट नहीं मिलने वाला, राजद लड़ेगी बक्सर विधानसभा सीट: प्रदीप दुबे                           बक्सर खबर। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन की मौजूदगी में पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को लेकर भाजपा नेताओं ने तीखे हमले बोले। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे ने कहा, “सदर विधायक मुन्ना तिवारी अपनी हार देखकर बौखलाए हुए हैं। इस बार उनकी टिकट पक्की कटने वाली है। बक्सर की सीट राजद को जा रही है। विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपहरण करवाते हैं, अब तो उनके दल में ही उन पर भरोसा नहीं रह गया है।” भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र पांडेय ने विधायक के हालिया बयानों को बौखलाहट में दिया गया बताया। उन्होंने कहा, “अब विधायक की जमीन खिसक चुकी है, जनता और गठबंधन दोनों उनसे नाराज हैं। उनकी विदाई तय है। उन्होंने साजिश कर अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष को हटवा दिया था, अब उनके ही दल में कई मजबूत विरोधी हैं।”

नवीन निश्चल चतुर्वेदी ने विधायक को ‘अलोकप्रिय’ बताते हुए कहा कि जनता के बीच उनकी कोई साख नहीं बची है।भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहा, “सदर विधायक अपनी संभावित हार को देख कर बिला-बिलबिला कर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। आने वाले समय में सब साफ हो जाएगा।” पार्टी नेता रंजन तिवारी ने कहा, “उनकी औकात का अंदाजा उसी दिन हो गया था, जब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले में आए थे।” भाजपा नेत्री शिला त्रिवेदी ने कहा, “विधायक की असली औकात मैं डुमरांव में चार बार देख चुकी हूं, इस बार बक्सर में देख लूंगी।” भाजपा नेताओं के इस तीखे हमले से साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बक्सर की राजनीति और गरमाने वाली है। दोनों दलों में अंदरूनी कलह और विरोध अब खुलकर सामने आने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here