जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शांतनु का भव्य स्वागत

0
140

शाहाबाद युवा प्रभारी बजरंगी मिश्रा के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत, युवाओं में दिखा जोश                     बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुमार शांतनु का गुरुवार को जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी, प्रखंड प्रभारी और युवा संगठन की टीम ने शाहाबाद युवा प्रभारी बजरंगी मिश्रा के नेतृत्व में गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान कई युवाओं ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की, जिससे संगठन को और मजबूती मिली है। डॉ. शांतनु ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करें तो आने वाले समय में बक्सर जन सुराज का मॉडल जिला बन सकता है। उन्होंने युवाओं की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए कहा कि गांव-गांव तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने में युवा शक्ति की सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए।

वहीं, युवा शाहाबाद प्रभारी बजरंगी मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय संपर्क बनाए रखें और पार्टी की सोच को जन-जन तक पहुंचाएं। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। संगठन के प्रति विश्वास और जिम्मेदारी की भावना को और बल मिला है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक, महिला जिलाध्यक्ष अंशु श्रीवास्तव, जिला महासचिव रेखा कुशवाहा, जिला संयोजक योगेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, प्रमंडल अध्यक्ष अजीत सम्राट सहित रमेश गुप्ता, धनजी पांडे, मणि शंकर पांडे, अजय मिश्रा, श्रीमन राय, आनंद मिश्रा, करुणानिधि दुबे, सोनू राय, धनजी उपाध्याय, रवि सिंह, रघुवर सिंह, आमोद उपाध्याय, नीरज पाठक, विनय कुशवाहा, विकास पांडे, अमरेंद्र उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here