-कोई मतदाता छूटे नहीं का चलाया गया विशेष अभियान
बक्सर खबर। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई बाजार में मंगलवार को बिहार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना था। सैकड़ों युवाओं ने ‘मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें’ के नारों के साथ रैली में भागीदारी की। धनसोई के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के समीप से निकली रैली खरहना, तियरा, समहुता और बन्नी सहित विभिन्न पंचायतों में रैली पहुंची।
इस दौरान पूर्व मंत्री निराला ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का मतदान जरूरी है। उन्होंने युवाओं से मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। ग्रामीणों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर जदयू के जिला महासचिव जितेंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी संजय पटेल और प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, कृष्णा कुमार, टूनाराम, अजीत कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, अनुरुद्ध तिवारी, विमलेंद्र कुमार पांडेय और मनोज कुशवाहा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।