-नावानगर इलाके की घटना, थाने में शिकायत दर्ज
बक्सर खबर। नावानगर थाने में एक शिकायत दर्ज हुई है। उसके अनुसार प्रेम के जाल में फंसा किशोरी को युवक लेकर फरार हो गया है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में अर्जुन पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके विरूद्ध यह आरोप लगाया गया है। सूचना के अनुसार किशोरी युवक के साथ जिले की सीमा से बाहर निकल गई है। ऐसा उसके परिवार वालों को भी पता है।
इस संबंध में बात करने पर नावानगर के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया, युवक को पुलिस ट्रेस कर रही है। हमारा प्रयास है, किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाए। ऐसे केस में अनहोनी का डर बना रहता है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार किशोरी झूठ बोलकर घर से निकली और फरार हो गई। पहले तो घर वाले उसकी तलाश करते रहे। लेकिन, जब गांव वालों से घर वालों को पूरी सच्चाई का पता चला तो उन लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।