-सरेंजा -इटाढ़ी मार्ग पर ग्यारह बजे के लगभग हुई घटना
बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना में गुरुवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह दुखद घटना सरेजा इटाढ़ी मार्ग पर अपराह्न 11 बजे के लगभग हुई। मृत युवक मोहित गुप्ता (20 वर्ष लगभग) इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बिझौरा गांव निवासी रवि गुप्ता का पुत्र था। दिन के ग्यारह बजे के लगभग वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था।
तभी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। देखने वालों के अनुसार उसका सिर की कुचल गया है। इस अनहोनी ने पूरे गांव को हतप्रभ कर दिया। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही इस युवक ने नई बाइक खरीदी थी। लेकिन, उसके साथ यह अप्रिय घटना हो गई।
विस्तृत खबर का लिंक नीचे कमेंट बॉक्स में है