बीमार पशुओं के इलाज के लिए 1962 पर कॉल करें, घर पर ही मुफ्त सेवा पाएं

1
161

पशुपालकों को नुक्कड़ नाटक के जरिए दी गई अहम जानकारी                                                            बक्सर खबर। पशुपालन विभाग अब गांव-गांव जाकर न केवल इलाज कर रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रहा है। चौसा प्रखंड के कोचाढी और मोहनपुरवा गांव में नुक्कड़ नाटक के जरिए पशुपालकों को बताया गया कि सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं और 1962 नंबर पर कॉल करने से किस तरह बीमार पशुओं का मुफ्त इलाज घर पर ही मिलता है। नाटक मंडली के कलाकारों ने गांव में मौजूद लोगों को बताया कि झोलाछाप या बिना डिग्री वाले घुमंतू डॉक्टरों की सलाह पर दवा देने से पशुओं की हालत और बिगड़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि किसी भी बीमारी की स्थिति में सरकारी पशु चिकित्सा इकाई से ही संपर्क करें।

चौसा प्रखंड की पशु चिकित्सा इकाई के डॉ अजय यादव, पैरावेट अमित कुमार और चालक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि हर दिन विभाग की टीम दो गांवों में जाकर योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ इलाज का कार्य भी करती है। अगर किसी पशु की हालत गंभीर है, तो 1962 नंबर पर कॉल करने पर टीम सीधे पशुपालक के घर जाकर निशुल्क इलाज करती है। ब्राह्मण सेल के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने जानकारी दी कि 25 जून से 25 जुलाई तक गौ पालन, भैंस पालन, छोटे-बड़े दूध उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इच्छुक पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द आवेदन करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here