-सैकड़ों समर्थकों और प्रियजनों के साथ पटना पहुंच ली पार्टी की सदस्यता
बक्सर खबर। बक्सर भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। यहां के युवा नेता मिथिलेश पाठक ने जन सुराज का दामन थाम लिया है। आज बुधवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जन सुराज के फायर ब्रांड नेता प्रशांत किशोर के समक्ष दल की सदस्यता ली। हालांकि विधानसभा चुनाव सामने है। ऐसे में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। लेकिन, यह भाजपा की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि मिथिलेश पाठक इस जिले के रहने वाले कद्दावर नेता हैं।
उनके साथियों और राजनीतिक समर्थकों की संख्या अच्छी है। उनका जन सुराज के साथ जुड़ना भाजपा के वोट बैंक के नुकसान का संकेत है। इसकी भनक कुछ दिन पहले मीडिया को भी लगी थी। जन सुराज भाजपा के खिलाफ मिथिलेश को बक्सर से इस्तेमाल कर सकती है। इन अटकलों पर अभी विराम तो नहीं लगा है। क्योंकि राजनीति में ऊंट किस करवट बैठेगा। यह कहना मुश्किल है।

लेकिन, इस कदम के अपने कई मायने हैं। मिथिलेश पाठक का यह कदम, भाजपा की परेशानी बढ़ाएगा और जन सुराज में अपनी रोटी सेकने गए नेताओं की बेचैनी भी बढ़ाएगा। इस संबंध में पूछने पर मिथिलेश पाठक ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह भी मौजूद रहे। ऐसा हमने क्यूं और किस वजह से किया। बक्सर आकर इस पर विस्तृत बात की जाएगी। जो तस्वीर मीडिया तक पहुंची है। उसमें डुमरांव राज परिवार के युवा नेता शिवांग विजय सिंह भी नजर आ रहे हैं।