पथ निर्माण मंत्री की उपस्थिति में 146 आवेदन, 111 का हुआ त्वरित निष्पादन

0
409

कोठिया में डॉ. अंबेडकर समग्र अभियान के तहत विशेष शिविर                                                                  बक्सर खबर। डॉ. अंबेडकर समग्र अभियान के अंतर्गत सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के कोठिया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी नितिन नवीन ने विशेष रूप से भाग लिया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभुकों के बीच कार्ड एवं प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। मंत्री ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 550 विशेष शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें कुल 44,802 परिवारों तक 22 सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। इन योजनाओं में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, विद्यालय व आंगनवाड़ी में नामांकन, शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना एवं बिजली कनेक्शन प्रमुख हैं। अब तक 45,895 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 26,097 मामलों का निष्पादन कर लाभार्थियों को सुविधा दी जा चुकी है।

विशेष शिविर में कोठिया टोला के 69 परिवारों से 146 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 111 आवेदनों का तुरंत निष्पादन किया गया। मौके पर ही लाभुकों को कार्ड और प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। शिविर में श्रम कार्ड 19, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 03, मनरेगा जॉब कार्ड 29, आयुष्मान कार्ड 42, आंगनवाड़ी में नामांकन 18, राशन कार्ड 02 लाभुकों को वितरित किए गए। उप विकास आयुक्त द्वारा नाली-गली निर्माण और नल-जल योजना की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here