–निर्वाचन को लेकर सभी कोषांगों को सौंपे गए विशेष निर्देश बक्सर खबर। नगर परिषद बक्सर उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी जोरों पर है। शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की। बैठक में कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी विभागों से कर्मियों की नवीनतम सूची शीघ्र प्राप्त करें ताकि चुनावी ड्यूटी में कोई व्यवधान न आए।
प्रशिक्षण कोषांग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि मतदान और मतगणना से संबंधित सभी कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण दिया जाए। सामग्री कोषांग को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आवश्यक मतदान सामग्री और प्रपत्रों की सूची तैयार करें और अधियाचना जिला पंचायत कार्यालय को भेजें। ईवीएम कोषांग को निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक ईवीएम की व्यवस्था एवं रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समय पर पूरी करने को कहा गया। नगर निकाय निर्वाचन कोषांग को सभी अन्य कोषांगो से समन्वय बनाकर आवश्यक सामग्रियों की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी सभी को समय-समय पर देने का दायित्व सौंपा गया।

विधि व्यवस्था कोषांग को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करें और वहां दंडाधिकारियों की तैनाती हेतु कार्रवाई करें। सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।