एलपीजी सिलेंडर से भरी ट्रक में भीषण टक्कर, बड़ा हादसा टला

0
1207

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं होने से बची कई जिंदगियां  बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एनएच-922 पर एलपीजी सिलेंडर से लदी ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक जा घुसी। जोरदार टक्कर से पीछे वाली ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान आजमगढ़ के रानीसराय निवासी रमेश सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर चालक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि तेज आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां देखा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी है।स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि टक्कर के बावजूद किसी सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ, वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here