हरियाणा से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही थी शराब, बक्सर में होनी थी डिलीवरी

0
572

बक्सर खबर। हरियाणा से बिहार शराब तस्करी का एक बड़ा मामला बक्सर में पकड़ा गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने चौसा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक को रोका, जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि कंटेनर की तलाशी के दौरान तहखाने की आशंका हुई। जब ट्रक को खोलकर देखा गया तो उसमें हरियाणा में बनी शराब की बड़ी खेप मिली।

बरामद शराब में 750 एमएल की 156 बोतलें, 375 एमएल की 600 बोतलें और 180 एमएल की 3448 बोतलें शामिल हैं। गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा के भिवानी जिले के सांगा गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब गाजीपुर से लेकर चला था और बक्सर पहुंचने के बाद उसे डिलीवरी का स्थान बताया जाना था। फिलहाल उत्पाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here