-गिफ्ट आइटम से लेकर पारिवारिक आयोजन के शानदार चित्रण का विशेष इंतजाम
बक्सर खबर (वोकल फॉर लोकल) । तस्वीरें हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं। उनसे अनेक यादें जुड़ी होती हैं। अगर उन यादगार तस्वीरों को आप आकर्षक रूप देना चाहते हैं तो इसका बहुत ही सुलभ स्थान शहर में उपलब्ध है। श्री गणेश डिजिटल स्टूडियो, यह शहर के नमक गोला रोड में स्थित है। केनरा बैंक के नीचे उसका अपना बेहतर शोरूम है। जहां आपको एक से एक आकर्षक तस्वीरें तैयार स्थिति में मिल जाएंगी।
अपने साप्ताहिक कॉलम वोकल फॉर लोकल में हमने आज इसी को सहेजा है। हमारी टीम यहां अपने कुछ निजी काम से पहुंची थी। स्टूडियो के बाहरी गैलरी में अनेक तस्वीरें लगी थी। जो बरबस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहीं थी। इसमें देवी-देवता, महापुरुष और आकर्षक लूक की शानदार सिनरी वाली तस्वीरें तो थी हीं। यहां लाइट बोर्ड वाली तस्वीरें भी नजर आई। जिन्हें देखकर हमारे कदम भी ठहर गए। श्री गणेश स्टूडियो के संचालक राजेश जी से हमने बातें की तो पता चला, यह तस्वीरें उनके अपने स्टूडियो में तैयार होती हैं।

इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं। लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह की आकर्षक तस्वीरें ढूढ़ते हैं। उनकी जरुरत यहां पूरी हो सकती है। इसके अलावे शादी-विवाह के एलबम भी यहां तैयार होते हैं। अर्थात अगर फोटो से जुड़ी कोई भी आपकी आवश्यकता हो तो यहां पूरी हो सकती है। आप भी चाहें तो इस स्टोर का भ्रमण कर सकते हैं। अथवा आप भी कोई स्वयं का स्टार्टअप चलाते हैं। तो हमारे इस साप्ताहिक कॉलम ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए हमारे नंबर 9431081027 पर संपर्क कर सकते हैं। यह कॉलम प्रत्येक बुधवार को प्रकाशित होता है।