एनएसएस यूनिट ने चलाया कैंपस क्लीन ड्राइव, छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को एनएसएस यूनिट के बैनर तले कैंपस क्लीन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान का मकसद न केवल परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना था, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करना था। अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर की। झाड़ू, टोकरियों और साफ-सफाई के अन्य सामानों के साथ सभी ने परिसर की सफाई में जमकर मेहनत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय ने कहा, “स्वच्छता केवल शरीर की नहीं होती, ये मन, समाज और देश के लिए भी जरूरी है। इसे हमें अपनी आदत बना लेनी चाहिए।” डीन ऐकडेमिक डॉ अंजनी कुमार तिवारी ने कहा कि यह अभियान केवल कॉलेज तक सीमित न रहे, बल्कि इसका संदेश समाज के हर कोने तक पहुंचना चाहिए। छात्रावास प्रमुख डॉ आरएन यादव, एनएसएस समन्वयक सहायक प्राध्यापक आकृति, और विद्या रश्मि ने भी अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर न सिर्फ परिसर को स्वच्छ किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया।