अग्निशमन विभाग ने दिया लाइव डेमो, बच्चों ने सीखा आग से बचाव का तरीका बक्सर खबर। अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 से 19 अप्रैल के अंतर्गत शनिवार को अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में बिहार अग्निशमन सेवा के तत्वावधान में एक विशेष मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यदेव सिंह और उनकी टीम ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व स्टाफ को आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे सतर्क रहकर उसे बुझाया जा सकता है, और अन्य प्रकार की आग पर किस तरह से नियंत्रण पाया जा सकता है। दमकल कर्मियों ने बच्चों को वास्तविक परिस्थितियों में आग बुझाने का अभ्यास कराया, जिसे देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए। कई छात्र-छात्राओं ने स्वयं आग पर काबू पाकर साहसिक प्रदर्शन भी किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक ने इस तरह के आयोजनों को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि ऐसी आपदाओं में घबराने की बजाय हिम्मत से काम लेना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को अग्निशमन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मॉकड्रिल में विद्यालय के शिक्षक पुष्पेंदु कुमार मिश्रा, मनीष पांडेय, अग्निवेश भारद्वाज, राजा बाबू, सुशील कुमार शर्मा, ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा, विवेक कुमार, अंकुर पांडेय, जीडी तिवारी, विमलाकर मिश्रा सहित सभी नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस तरह की गतिविधियों को बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए उपयोगी बताया।