-भाजपा के बागी भी नजर आए आनंद मिश्रा के समर्थन में
बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन कुल तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने दोपहर साढ़े बारह बजे। ढाई बजे के लगभग पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान एवं तीसरे प्रत्याशी के रूप में निरंजन राय ने पर्चा दाखिल किया। सूचना के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों को दस समर्थक व प्रस्तावक लेकर जाने था। जिनमें से पांच लोगों को कक्ष में प्रवेश की अनुमति थी।
अन्य पांच को बाहर की हेल्पलाइन काउंटर और प्रतिक्षालय में रोक कर रखा गया था। वहीं उनके वोटर क्रमांक का मिलान किया गया। आनंद मिश्रा के समर्थक किला मैदान में एकत्र थे। ददन यादव के समर्थक व प्रस्तावक एंबेसडर होटल के सामने अपने कार्यालय परिसर में और तीसरे प्रत्याशी सीधे अपने प्रस्तावक समर्थक के साथ समाहरणालय पहुंचे। इन सभी का नामांकन स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्राप्त किया। इस दौरान डीडीसी महेन्द्र पाल, एडीएम कुमारी अनुपम, एसडीएम व डीएसपी आदि मौजूद रहे।



































































































