-त्योहार को देखते हुए डीएम-एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण
बक्सर खबर। चैती छठ शुक्रवार को नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो रही है। इसकी तैयारी एक तरफ व्रत रखने वाले कर रहे हैं। दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी सजग है। डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार मातहत अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके आगमन की सूचना को देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी किए।
हालांकि अब अधिकांश घाट बनकर चकाचक हो गए हैं। इससे प्रशासन को कम परेशानी होगी। सूचना के अनुसार शुक्रवार को नहाय-खाय, शनिवार को खरना और रविवार की संध्या पहला अर्घ दिया जाएगा। सोमवार की सुबह दूसरा अर्घ होगा। तीन दिनों में यह त्योहार संपन्न हो जाता है। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डीएसपी धीरज कुमार आदि मौके पर मौजूद रहे।

































































































