-बुधवार को गया था स्कूल, नहीं लौटा वापस
बक्सर खबर। सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड गांव का रहने वाला किशोर उज्जवल ओझा लापता हो गया है। नौवीं कक्षा का यह छात्र बुधवार को पढ़ने गया था। सुबह दस बजे के लगभग घर से निकला तो वह वापस नहीं लौटा। शाम होने को आई तो परिजन परेशान हो गए। पिता चितेश्वर ओझा व अन्य लोग उसकी तलाश में जुट गए।
लेकिन, देर रात तक इसका पता नहीं चला। महज 14 वर्ष का किशोर गया कहां, यह जानने के लिए उसके दोस्तों से भी संपर्क किया गया। लेकिन, कहीं से कोई जवाब नहीं मिला। परिजन इसको लेकर परेशान हैं और इसकी सूचना सिमरी थाने को भी दे दी गई है। अगर किसी को इस बारे में कुछ पता हो तो 6204575236 पर परिजनों को सूचना दे सकता है।


































































































