-जल गए थे कई कार्यालय व वाहन
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर परिसर में हुए उपद्रव के दौरान लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। यह आकलन एसजेवीएन व एलएंडटी कंपनी के लोगों का है। सूत्रों ने बताया कि एसजेवीएन कंपनी को लगभग पांच करोड़ व निर्माण कार्य देख रही एलएंडटी को लगभग 20 करोड़ रुपये की झति उठानी पड़ी है।
हालांकि नुकसान का पूरा ब्यौरा लिखित रूप से सामने नहीं आया है। लेकिन, एसजेवीएन के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने मीडिया के कुछ सदस्यों के साथ बातचीत के इस बात का उल्लेख किया है। इसमें सर्वाधिक नुकसान वाहनों और दफ्तरों के जलने के कारण हुआ है।



































































































