-शहर के खलासी मोहल्ला की घटना, लकड़ी तोड़ने के कारण हुआ ऐसा
बक्सर खबर। आग तापने बैठे लोगों के साथ मंगलवार की शाम दर्दनाक घटना हुई। नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला में कुछ लोगों ने मोटी लकड़ी को पुरानी दीवार में डालकर तोड़ा। फिर उधर से उनका ध्यान हट गया और वे आग के पास बैठकर उसे तापने लगे। तभी वह दीवार उनके ऊपर आ गिरी। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
कृष्ण बिहारी (35) व अविनाश कुमार, निवासी खलासी मोहल्ला। आस-पास के लोग उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कृष्ण बिहारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनका कहना था, यह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। वहीं दूसरी युवक अविनाश का एक पैर टूट गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी बड़े अस्पताल जाने की सलाह दी।



































































































