-थाने में हुई वृद्ध की मौत के बाद हटाए गए थे वहां प्रभारी
बक्सर खबर। कोरानसराय में नए थानाध्यक्ष की तैनाती हो गई है। वहां की कमान रंजीत कुमार को सौंपी गई है। वे फिलहाल डीआइयू टीम में सेवा दे रहे थे। सूचना के अनुसार शुक्रवार को ही एसपी नीरज कुमार सिंह ने उनकी तैनाती का आदेश जारी किया था। आज शनिवार को उन्होंने वहां का पदभार ग्रहण कर लिया।
सूत्रों के अनुसार रंजीत इससे पहले सिमरी, नगर थाना, सिकरौल के प्रभारी रह चुके हैं। उनके अनुभव को देखते हुए कोरानसराय भेजा गया है। पिछले माह कोपवां के रहने वाले वृद्ध व्यक्ति ने थाने में ही फांसी लगा ली थी। इस मामले में बरती गई लापरवाही के बाद जमकर हंगामा हुआ था। एसपी ने तब तत्काल प्रभाव से वहां के थानाध्यक्ष जुनैद आलम को निलंबित कर दिया था। उसके बाद ही यहां की कुर्सी खाली थी।
































































































