बक्सर खबर । जिले में चौथे चरण का मतदान 20 को इटाढ़ी में है। जहां 120848 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां चुनावी मैदान में उतरे 1785 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम और मतपेटिकाओ में बंद हो जाएगी। आपको बता दें कि इस प्रखंड में कुल 479 पदों के लिए चुनाव होना है। वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टी और पीसीसी की दल को प्रखंड मुख्यालय से सभी बूथो के लिए मंगलवार शाम को रवाना कर कर दिया गया। आज तय समय सुबह 8 बजे से मतदान सुरू कर दिया जायेगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान दल और पीसीसीपी पार्टी ईवीएम व मतपेटियों के साथ देर शाम तक पहुंचते रहे।
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की होगी पैनी नजर
बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखण्ड में चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने कराने को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार पुख्ता इंतजाम किया है। प्रखण्ड में कुल 15 पंचायतें हैं। जिसके लिए कुल 221 बूथ बनाये गए हैं। इनमें से 100 अतिसंवेदनशील व 64 संवेदनशील बूथ घोषित है। इन बूथों पर सुबह से शाम तक पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासा तैयारी पुलिस कप्तान नीरज सिंह ने कर रखा है। ताकि भयमुक्त होकर लोग घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। साथ ही आपको बता दें कि सभी बूथों की सुरक्षा के लिए फाइव लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम अपनाया गया। है। जिसके लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र को कई जोन, सुपर जोन में इस बार बांटा गया। हालांकि पिछले 2 प्रखंडों में हुए मतदान से साफ जाहिर होता है। गड़बड़ी फैलाने वाले की कोई खैर नही। कहीं से भी आशंका नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि पिछले दिनों हुए मतदान इसका एक अच्छा उदाहरण भी है।
1326 मतदाकर्मी मिलकर संपन्न कराएंगे का पंचायत चुनाव
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। क्योंकि 6 पदों में 4 पदों का चुनाव ईवीएम से होना है। वही सरपंच और पंच का चुनाव इस बार भी मत पेटी से ही हो रहा है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमर कुमार ने बताया 6 सदस्यों के साथ 221 पोलिंग पार्टी को चुनाव कराने का जिम्मा है। यानी कि कुल मिलाकर 1326 मतदान कर्मी इस बार लगाए गए हैं। इसके अलावे 116 पीसीसीपी दल पुलिस बल के साथ हर बूथ पर मौजूद रहेंगे। इन्हें ही ईवीएम कलस्टर से ईवीएम को बूथ तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। साथ ही चुनाव संपन्न होने के बाद पीसीसीपी दल सह ईवीएम संग्रहण दल ईवीएम को बक्सर स्थित बाजार समिति के वज्रगृह तक पहुंचाने का भी जिम्मा दिया गया है।




































































































