-आफर आज से ही मान्य
बक्सर खबर। पुरुष परिधान बनाने वाली मशहूर कंपनी वैनह्यूसेन तीन दिनों के लिए ऑफर लेकर आई है। वैसे ग्राहक जो 2999 रुपये तक की खरीद करेंगे। उन्हें एक हजार रुपये की छूट मिलेगी। शोरूम के संचालक दौलत गुप्ता ने बताया कि यह सीमित समय के लिए लाया गया ऑफर है। जो 18 सितम्बर से 20 तक प्रभावी होगा। कंपनी द्वारा जो निर्देश जारी हुए हैं।
उसके अनुरुप यह छूट सभी ग्राहकों के लिए मान्य है। इसके लिए किसी खास तरह के परिधान करने शर्त नहीं है। स्टोर में मौजूद जो स्टॉक है। उसके अनुरुप ऑफर चलेगा। अगर किसी ने तीन हजार से अधिक की खरीद की तो उसकी छूट का प्रतिशत बढ़ सकता है। लेकिन, इसकी पूर्ण जानकारी पीपी रोड स्थित वैनह्यूसेन के शोरूम से प्राप्त करनी होगी। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































