-शहर के गायत्री नगर की रहने वाले हैं अंजली
बक्सर खबर। जेइई मेंस की परीक्षा में अंजली ने 99॰27 अंक प्राप्त कर बेटियों का ही नहीं जिले का मान बढ़ाया है। शहर के गायत्री नगर, जेल रोड की अंजी फिलहाल वाराणसी में रहकर पढ़ती है। वहां सन बीम स्कूल की छात्रा है। उसने आल इंडिया रैंक में 9287 वां स्थान पाया है।
इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान उसकी मां रंभा देवी का है। जिन्होंने अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उसके पिता बांके बिहारी ओझा किसान हैं। अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज जब अंजली ने जेइई में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो माता-पिता फुले नहीं समा रहे।


































































































