गुरुवार से शहर की सफाई न करने का एलान
बक्सर खबर। नगर परिषद बक्सर के कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर चले गए। वहीं डुमरांव नगर परिषद के कर्मचारी मंगलवार को ही हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि डुमरांव में कर्मी लगातार धरने पर बैठे हैं। जबकि बक्सर में कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की और कहा गुरूवार से शहर की सफाई नहीं होगी।
इनका नेतृत्व मजदूर नेता अजय चौबे कर रहे हैं। मजदूरों की मांग है उन्हें बकाए वेतन का भुगतान हो, कम से कम 18 हजार रुपये मासिक मानदेय मिले। इसके अलावा उनकी कई मांगे हैं। जिसको लेकर उन्होंने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है।


































































































